
Mathura : चचेरे भाई की हत्या करने के बाद भाभी का अपहरण किया और मारपीट कर मरणासन्न अवस्था में जंगल में फेंक दिया। पूरे घटनाक्रम का मास्टरमाइंड सहित चार साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना सदर बाजार पुलिस ने हत्या, अपहरण और लूट की वारदात में शामिल पाँच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी किए गए सोने-चाँदी के आभूषण, नकदी, घटना में प्रयुक्त वाहन तथा दो आरोपियों से एक-एक अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किए गए।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार है
आदि उर्फ आदित्य पुत्र जगदीश निवासी मोहल्ला औरंगाबाद थाना सदर बाजार,
गौरव पुत्र महेश निवासी मोहल्ला औरंगाबाद थाना सदर बाजार,
अंकित पुत्र वेद प्रकाश मूल निवासी बापू नगर, जिला भीलवाड़ा, हाल निवासी कदम्ब विहार थाना रिफाइनरी,
फैज़ान पुत्र पप्पू निवासी मेवाती मोहल्ला, डीग गेट थाना गोविंदनगर,
विवेक उर्फ वीके पुत्र कल्याण सिंह निवासी गोपालपुरा थाना रिफाइनरी (इको चालक)।
इन्हें शनिवार को एनसीसी तिराहे से आगे रामलीला ग्राउंड से पहले खाली मैदान के पास से गिरफ्तार किया गया।
संजू पत्नी आनंद ने 2 सितम्बर को थाना सदर बाजार में लिखित तहरीर दी कि उनका पति आनंद उर्फ सूखा, जो रिक्शा से माल ढोने का काम करता था, को 1 सितम्बर की शाम छह बजे किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आया। उसने कहा कि भाड़े पर रिक्शा चाहिए। आनंद रिक्शा लेकर चले गए। रात लगभग 11 बजे संजू के मोबाइल पर आनंद के ही नंबर से कॉल आया और बताया गया कि तुम्हारा पति शराब पीकर पड़ा है, जाकर ले जाओ।
संजू घबरा गईं और तुरंत घर से निकल पड़ीं। जैसे ही वह गोकुल बैराज रोड पर पहुँचीं, आरोपियों ने उन्हें पकड़कर गाड़ी में डाल लिया और अज्ञात स्थान पर ले जाकर मारपीट कर जंगल में फेंक दिया। जब उन्हें होश आया तो वह पैदल चलकर सुबह लगभग 8 बजे घर लौटीं। उनका पति रिक्शे समेत लापता था। आनंद गोकुल बैराज मोड़ पर बाँस-बल्ली आदि की टाल पर काम करता था।
चचेरे भाई ने रची हत्या की साजिश
पुलिस के मुताबिक, आदि उर्फ आदित्य मृतक आनंद उर्फ सूखा का सगा चाचा का बेटा है और पूरी घटना का सूत्रधार है। पैसों की तंगी और लालच के चलते उसने अपने ताऊ के बेटे आनंद को, जो रिक्शे से माल ढोने का काम करता था, अपने साथियों की मदद से झूठ बोलकर अंकित शर्मा के घर बुलाया और उसकी हत्या कर दी।
ये भी पढ़ें: बिहार के ज्योतिषी ने दी थी मुंबई को बम से उड़ाने की धमकी, नोएडा से गिरफ्तार
Amethi : पुलिस बता रही दुर्घटना में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप