
Govardhan, Mathura : तहसील गोवर्धन में आदेशों और निर्देशों का उल्लंघन करने एवं लापरवाही बरतने के आरोप में एसडीएम ने भरनाखुर्द क्षेत्र के लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। जिलाधिकारी सी.पी. सिंह ने निर्देश दिए हैं कि सभी राजस्व अधिकारी एवं कर्मचारी पराली न जलाने के लिए ग्रामीणों को बैठकों के माध्यम से जागरूक करें। सैटेलाइट से पूरे जिले पर निगरानी रखी जा रही है, इस कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
डीएम की सख्ती के चलते शुक्रवार को एसडीएम प्रजाक्ता त्रिपाठी ने गोवर्धन तहसीलदार की रिपोर्ट के अनुसार उच्चाधिकारियों के आदेशों का उल्लंघन करने पर भरनाखुर्द के लेखपाल पवन कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
एसडीएम प्रजाक्ता त्रिपाठी ने बताया कि ग्राम भरनाखुर्द में सैटेलाइट के माध्यम से पराली जलाए जाने की घटना प्रदर्शित हुई है। इससे प्रतीत होता है कि लेखपाल पवन कुमार द्वारा पराली जलाने से रोकने के लिए ग्राम में व्यापक प्रचार-प्रसार नहीं किया गया और अपने स्तर से मुनादी आदि नहीं कराई गई, जिसके फलस्वरूप उक्त घटनाएं सामने आई हैं। यह पराली न जलाए जाने के अभियान में घोर लापरवाही का प्रतीक है।
यह भी पढ़े : अर्जुन बिजलानी ने जीता ‘राइज एंड फॉल’ का खिताब
त्योहारों की मिठास में जहर: दिल्ली-एनसीआर में मिलावटखोरी का बोलबाला, खाद्य सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल