Mathura : तालाब किनारे हत्या कर शव फेंकने वाला आरोपी गिरफ्तार, खून से सनी कुल्हाड़ी बरामद

  • वारदात के 24 घंटे के भीतर पुलिस ने आरोपी को दबोचा

Mathura : स्थानीय थाना पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल ताँचिया (छोटी कुल्हाड़ी) भी बरामद कर ली है।

क्या था मामला

बीती 4 जनवरी की रात ग्राम सारस में पोखर (तालाब) के किनारे एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराया और परिजनों की तहरीर पर आरोपी रोहित के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी।

ऐसे हुई गिरफ्तारी

थाना प्रभारी रवि भूषण शर्मा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने सोमवार को मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की। आरोपी रोहित को राया-मथुरा रोड से यमुना एक्सप्रेस-वे की ओर जाने वाले मार्ग से दोपहर करीब 12:20 बजे गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर उसके घर से वह छोटी कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली, जिससे हत्या को अंजाम दिया गया था।

पुलिस टीम की सफलता इस त्वरित कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक रवि भूषण शर्मा के साथ उपनिरीक्षक रवीन्द्र बाबू, रवीन्द्र पाल सिंह, महेन्द्र सिंह भदौरिया, त्रिदेव शर्मा और हेड कांस्टेबल प्रताप सिंह व अमित कुमार शामिल रहे। पुलिस ने विधिक कार्यवाही पूरी कर आरोपी को जेल भेज दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें