
- हादसे के बाद चालक फरार, एंबुलेंस न मिलने पर पुलिस ने टेंपो से घायल को भिजवाया अस्पताल
Mathura : दिल्ली–आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर वृंदावन के छटीकरा क्षेत्र में सोमवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। थाना जेत क्षेत्र के अंतर्गत सुबह करीब 10 बजे एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पार कर रहे युवक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक ट्रक में फंस गया और चालक उसे करीब 100 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन को सड़क पर छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। राहगीरों ने साहस दिखाते हुए ट्रक में फंसे घायल युवक को बाहर निकाला।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन स्थानीय लोगों का आरोप है कि एंबुलेंस को सूचना देने के बावजूद करीब एक घंटे तक कोई एंबुलेंस नहीं पहुंची। घायल की गंभीर हालत को देखते हुए पुलिस ने टेंपो की व्यवस्था कर उसे अस्पताल भिजवाया।
घटना को लेकर लोगों में भारी रोष है। उनका कहना है कि समय पर एंबुलेंस न पहुंचना स्वास्थ्य सेवाओं की लापरवाही को दर्शाता है। फिलहाल घायल युवक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराते हुए फरार ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।












