Mathura : पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी शातिर लुटेरा-शूटर गिरफ्तार

Mathura : यमुना एक्सप्रेसवे पर हुई पुलिस मुठभेड़ में एसओजी टीम एवं थाना बलदेव पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी, अंतरजनपदीय शातिर लुटेरे और कथित भाड़े के शूटर पवन उर्फ यशवीर उर्फ बंदर को घायलावस्था में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, अभियुक्त पर कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं और वह लंबे समय से फरार चल रहा था।

कैसे हुई गिरफ्तारी

सोमवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि बिना नंबर प्लेट की एक बोलेरो पिकअप पर सवार बदमाश यमुना एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 140 के पास अंडरपास के निकट घूम रहा है। पुलिस ने घेराबंदी की, जिस दौरान बदमाश द्वारा कथित रूप से फायरिंग की गई। जवाबी कार्रवाई में पवन घायल हो गया। उसे गिरफ्तार कर उपचार के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया।

बरामद हथियार और वाहन

पुलिस ने मौके से एक तमंचा (.315 बोर), तीन कारतूस, दो खाली कारतूस और बिना नंबर प्लेट की एक बोलेरो पिकअप बरामद की।

हत्या के मामले में था वांछित

पुलिस के अनुसार, अभियुक्त पवन पर आरोप है कि उसने 30 जुलाई 2025 को विनोद कुमार के साथ मिलकर विनोद के पिता रघुवीर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में विनोद कुमार और उसकी पुत्री प्रीति पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके थे, जबकि पवन फरार चल रहा था। इसी पर पुलिस अधीक्षक मथुरा द्वारा 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, पवन पर कई गंभीर मामले दर्ज हैं।

पुलिस का कहना है कि गिरफ्तारी से क्षेत्र में सक्रिय आपराधिक गिरोहों पर बड़ा असर पड़ेगा और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें