
शाहजहांपुर : बुधवार को पर्यावरण संरक्षण एवं जलवायु संतुलन की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल करते हुए “एक पेड़ मां के नाम 2.0” महाअभियान, के अंतर्गत प्रदेश भर में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी क्रम में शाहजहांपुर जनपद में भी वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम को आयोजित किया गया। महानगर में हुए वृक्षारोपण अभियान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना रहे। उत्तर प्रदेश शासन की महिला कल्याण विभाग की सचिव एवं जनपद की नोडल अधिकारी बी. चंद्रकला, महापौर अर्चना वर्मा, एमएलसी सुधीर गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष केसी मिश्रा, सहकारिता बैंक के अध्यक्ष डीपीएस राठौर, भाजपा नगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र यादव, जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डॉक्टर अपराजिता सिंह,पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, नगर आयुक्त डॉ विपिन कुमार मिश्र, एसपी सिटी देवेंद्र कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार, अपर नगर आयुक्त एसके सिंह एवं सेना के वरिष्ठ अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति में पीपल घाट एवं राई खेड़ा में वृक्षारोपण किया। जिला प्रशासन इस अभियान को मात्र औपचारिकता न मानते हुए उसे एक जनांदोलन के रूप में परिवर्तित करने को प्रयासरत दिखाई दे रहा है। वृक्षारोपण के साथ-साथ पौधों के संरक्षण एवं देखरेख के लिए संबंधित विभागों को जिओ टैगिंग एवं नियमित निगरानी की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है, ताकि हर रोपित पौधा भविष्य में वटवृक्ष बन सके।