
पूरनपुर, पीलीभीत। संदिग्ध परिस्थितियों में गेहूं के खेत में आग लग गई। आग लगने से गांव के लोगों में हड़कंप मच गया । ग्रामीणों ने अपने निजी संस्थानों के माध्यम से गेहूं के खेत में लगी आग पर काबू पाया गया । सूचना के बाद विधायक पुत्र व उपजिलाधिकारी ने मौका मुआयना किया । आग लगने से लगभग 18 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गया।
पूरनपुर तहसील क्षेत्र के गांव सुआबोझ में संदिग्ध परिस्थितियों में गेहूं के खेतों में आग लग गई। यह देख लोगों में हड़कंप मच गया मामले की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंच सकी आग की लपट देख ग्रामीण अपने कृषि वाहन लेकर खेतों में दौड़ पड़े काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
पर जबतक सुआबोझ के रहने वाले देवेंद्र वर्मा पुत्र रामसेवक का दस बीघा गेहूं और राम बहादुर कुशवाहा पुत्र रामपाल कुशवाहा का आठ बीघा गेहूं जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया अन्यथा पड़ोस के खेत भी आग की चपेट में आ जाते और आग बुझने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई।

सूचना मिलते ही एसडीम अजीत प्रताप सिंह तहसीलदार हबीबुउर रहमान और विधायक पुत्र ऋतुराज पासवान भी मौके पर पहुंच गए और किसानों को जल्द मुआवजा दिलाने का अश्वासन दिया है।