लखनऊ। राजधानी लखनऊ में निशान कार के शोरूम में सोमवार को भीषण आग लग गयी। बिकराल आग की लपटों में शोरूम के कई कर्मचारी फस गए। सूचना पर दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर पहुँची। हाइड्रोलिक प्लेटफार्म की मदद से दूसरी मंजिल पर फसे पांच कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। बाकी को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है।
शोरूम की दूसरी मंजिल पर आग लगी
मुख्य अग्निशमन अधिकारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि लगी भीषण आग की सूचना मिली थी। इंदिरानगर फायर स्टेशन से तीन गाड़ी पहुँची। लेकिन आग इतनी बिकराल थी कि जिले भर के फायर स्टेशन से गाड़ियां बुलानी पड़ी। उन्होंने बताया कि शोरूम की दूसरी मंजिल पर आग लगी है। यहाँ गाड़ियों के पार्ट्स के अलावा लग्जरी गाड़ियां भी खड़ी हैं। आग बुझाने का प्रयास चल रहा है।
आग की लपटों से भागने का नहीं मिला मौका
CFO के मुताबिक दूसरी मंजिल पर बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगने की सम्भावना है। जिस वक्त आग लगी कई कर्मचारी दूसरी मंजिल पर काम कर रहे थे। उन्हें भागने का मौका नही मिला। फिलहाल किसी तरह पांच लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। अंदर और कितने लोग फसे हैं इसका कोई अनुमान नही है। रेस्क्यू टीम काम कर रही है।
करोड़ों की गाड़ियां संग पार्ट्स जलने की जताई आशंका
CFO ने बताया कि जहाँ आग लगी है वहाँ शोरूम की महंगी गाड़ियां खड़ी है। आग का दायरा देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि गाड़ियां भी जली होंगी। इसके अलावा पार्ट्स और शोरूम के असेट्स जल गए हैं। कुल मिलाकर करोड़ों रुपये के नुकसान की आशंका है। हालांकि अंदर फसे लोगों को किसी तरह सुरक्षित बाहर निकालना पहली प्राथमिकता है।