अवैध ई रिक्शा गेराज में भीषण आग लगने से लाखों का नुकसान

भास्कर समाचार सेवा

अलीगढ़। शॉर्ट सर्किट के कारण लगी भीषण आग निकट अल करीम मेगा मार्ट के सामने बेसमेंट में चल रहा था अवैध गैरेज इतने बड़े हादसे को भी अभी तक गुप्त रखा गया है ना पुलिस को इतला की गई ना बिजली डिपार्टमेंट को बेसमेंट में बैटरी रिक्शा चार्ज होने का गिराज बना रखा था पिछले 5 महीने से जिसमें बहुत सारे बैटरी रिक्शा चार्ज।होते थे आज सुबह 5:30 बजे शॉर्ट सर्किट होने से भीषण आग लग गई आग लगने से पूरे क्षेत्र में काला धुआं छा गया इलाके में सनसनी फैल गई 5 बैटरी रिक्शा जलकर खाक हो गए और कुछ बैटरी रिक्शा आग की चपेट में आ गए गैराज मालिक के छोटे भाई शराफत पुत्र बशीर खान और शाहरुख पुत्र मुन्ना खान। दोनों ने दैनिक भास्कर के जिला संवाददाता को बताया कि। 5 से 6 लाख का नुकसान हुआ है आगजनी में गैराज के मालिक शराफत ने बताया गैराज को खोले हुए 6 माह हुए हैं
वहीं पड़ोस के लोगों के मुताबिक आग लगने का कारण संदिग्ध बताया जा रहा है वही यह मामला जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा आग कैसे लगी है गैरेज मालिक के घर में भी मातम छाया हुआ है

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें