Amritsar : कोठी में लगी आग…जिंदा जला कारोबारी, शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा

अमृतसर (पंजाब) : अमृतसर के रेस कोर्स रोड पर बुधवार सुबह करीब 9:15 बजे एक कोठी में शॉर्ट सर्किट से लगी आग में 52 वर्षीय कारोबारी किरण आहूजा की दर्दनाक मौत हो गई। किरण आहूजा कॉस्मेटिक्स के होलसेल व्यापारी थे।

फायर अधिकारी दिलबाग सिंह के अनुसार, कोठी नंबर 116 से आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, लेकिन कोठी से तीखी लपटें उठ रही थीं। आसपास के लोगों ने बताया कि आग लगते ही घर के भीतर मौजूद बुजुर्ग बाहर नहीं निकल सके।

करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। जब अंदर प्रवेश किया गया तो पूरा सामान जलकर राख हो चुका था और किरण आहूजा बुरी तरह झुलसी अवस्था में मिले। उन्हें एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

परिजनों ने आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया। दमकल विभाग ने सुरक्षा के मद्देनज़र इलाके की बिजली आपूर्ति बंद करवाई। थाना सिविल लाइन पुलिस ने बताया कि परिजनों से बातचीत की जा रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें