गोमतीनगर में एक डायग्नोस्टिक सेंटर में लगी भीषण आग, लाखों का सामान हुआ नुकसान

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर में शुक्रवार को एक डायग्नोस्टिक सेंटर में भीषण आग लग गई। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची। बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया जा सका। इस हादसे में एक्सरे और अल्ट्रासाउंड समेत कई अन्य मशीनें जल गई है। करीब 50 लाख के नुकसान का अनुमान है। आग लगने के सही कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

घंटों बाद आग पर पाया गया काबू

गोमतीनगर के विपुलखण्ड में SRL डायग्नोस्टिक सेंटर है। यहां सुबह करीब 10 बजे अचानक से आग लग गई। लोगों ने फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची। अंदर जाकर देखा तो आग बेसमेंट में लगी थी। आने-जाने के लिए सिर्फ एक ही रास्ता था। गेट पर लगे दरवाजे को भी आग ने चपेट में ले रखा था।

फायर ब्रिगेड टीम को अंदर जाने का रास्ता नहीं मिला

इस वजह से फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को आग बुझाने के लिए अंदर जाने का रास्ता नहीं मिला। बाहर से ही किसी तरह पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास हुआ। आग थोड़ी में काबू में आई तब फायर बिग्रेड के जवान अंदर घुस पाए। लेकिन तब तक ज्यादातर मशीन जल चुकी थी। करीब 2 घंटे में आग पर काबू पाया जा सका।

बढ़ी मशक्कत के बाद आग बुझाने में मिली कामयाबी

गोमतीनगर फायर स्टेशन अफसर सुरेश ने बताया कि बेसमेंट में बिना मानक पूरे किए ही डायग्नोस्टिक सेंटर संचालित किया जा रहा था। इस वजह से आग बुझाने में समय अधिक लगा। घटना के समय करीब 50 मरीज भी जांच के लिए आए थे। गनीमत रही कि आग मशीनों वाले हिस्से में लगी। जिससे कोई जनहानि नहीं होने पाई। इसकी रिपोर्ट सभी संबंधित विभागों को भेजी जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें