
कछौना, हरदोई । तहसील क्षेत्र के औद्योगिक एरिया में जहां सैकड़ो इंडस्ट्री स्थापित हैं वही एक रुई गोदाम में आग की बड़ी घटना होने से लाखों रुपए की रुई जलकर राख हो गई, कड़ी मेहनत के बाद दमकल विभाग ने आग जी नियंत्रित किया अच्छाई यह रही कि घटना में जनहानि नही हुई, संभावना है कि आग शार्ट सर्किट से लगी हो।
सण्डीला तहसील में कछौना थाना क्षेत्र स्थित औद्योगिक क्षेत्र फेस-टू में स्थित वीरता इंडस्ट्रीज में बुधवार को अचानक आग लगने की बड़ी घटना हो गई जिससे फैक्ट्री में रखी बड़ी मात्रा में रूई से आग तेजी से फैलने लगी।
आग लगने की घटना पर फैक्ट्री में कार्य कर रहे कर्मचारियों ने बाहर निकलकर प्रशासन को दी सूचना पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं व साथ मे स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने में सहायता की, लेकिन रूई में आग तेजी से फैलने के कारण स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई। जांच में माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी हो।
फैक्ट्री मालिक अनुसार फैक्ट्री में बड़ी मात्रा में तैयार व कच्चा माल रखा था, जिसके जलने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने फैक्ट्री मालिक और कर्मचारियों से घटना का कारण जानने का प्रयास किया। इस बड़ी आग की घटना से औद्योगिक क्षेत्र के अन्य फैक्ट्री मालिक को भी अपनी सुरक्षा व्यवस्थादेखने की आवश्यकता है।












