
गुवाहाटी : गुवाहाटी के बशिष्ठ चारिआली क्षेत्र में शुक्रवार तड़के एक भीषण आग लगने की घटना सामने आई, जिसमें शर्मा कॉस्मेटिक नामक दुकान पूरी तरह जलकर राख हो गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होने की आशंका जताई गई है।
इस आगजनी में लगभग 20 लाख रुपये मूल्य का सामान जलकर नष्ट हो गया। मौके पर पहुंचे अग्निशमन दल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।















