प्रयागराज माघ मेले में भीषण आग, जान बचाकर भागे कल्पवासी….5 किमी दूर तक दिखीं लपटें

Prayagraj : प्रयागराज माघ मेले में मंगलवार शाम आग लगने से हड़कंप मच गया। सेक्टर 5 के नारायण शुक्ला धाम शिविर में आग लगी थी। शिविर से उठ रही आग की लपटें दूर तक नजर आ रही थी। इससे 15 टेंट और 20 दुकानें जलकर राख हो गईं।
शिविर में करीब 50 कल्पवास थे, जो जान बचाकर भागे। अभी तक किसी के झुलसने होने की सूचना नहीं है।

आग लगने की वजह क्या?
आग की लपटे देख लोग वहां से भागने लगे। आनन-फानन में सूचना मेला प्रशासन तक पहुंचाई गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची 5 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि समय रहते सुरक्षित बाहर निकलने से‌ सभी लोग सकुशल बच गए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें