पडरौना में 11 कन्याओं का सामूहिक विवाह, सांसद आरपीएन सिंह ने दी शुभकामनाएं

पडरौना, कुशीनगर। नगर के अंबे चौक के समीप स्थित बुढ़िया माई मैरिज हाल परिसर 11 कन्याओं के सामूहिक विवाह का साक्षी बना। लाल जोड़े में सजी कन्याओं ने सिन्दूर दान के साथ ही अपने प्रियतम के साथ गृहस्थ जीवन में प्रवेश किया। आयोजकों ने घर गृहस्थी के उपहार के साथ कन्याओं को उनके ससुराल के लिए नम आंखों के साथ विदा किया।
शुक्रवार को समारोह में विभिन्न आचार्यों के वैदिक मन्त्रोच्चारण के मध्य 11 कन्याओं को अपार जनसमूह की उपस्थिति में नव युगल के पवित्र रिश्ते को सामाजिक स्वीकृति प्रदान की। मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित राज्यसभा सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह, विधायक मनीष जायसवाल मंटू, समाजसेवी दीप नारायण अग्रवाल, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि बुलबुल जायसवाल, पप्पू पांडेय, ब्लाक प्रमुख विन्ध्यवासिनी श्रीवास्तव, विक्रम अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, जगदंबा अग्रवाल आदि आयोजक व अतिथियों ने नव युगलों को आर्शीवाद दिया और सुखी वैवाहिक जीवन की कामना की। इस मौके पर सांसद सिंह ने कहा कि इस प्रकार का पुनीत कार्य मानवीय कर्ज को चुकाने का सर्वश्रेष्ठ तरीका है। जरूरतमंदों की सेवा ही सच्चा मानव धर्म है। बेटियां प्रकृति की अनुपम उपहार है।उनके सुखमय जीवन के लिए किया गया योगदान ही श्रेष्ठ मानवीय मूल्य है। ऐसे आयोजन हर वर्ष होते रहना चाहिए। आगन्तुक लोगों के प्रति आभार प्रकट करते हुए युवा नेता पप्पू पांडेय तथा दीपनारायन अग्रवाल ने कहा कि आप सब की उपस्थिति हमारे लिए प्रेरणा का कार्य करती है। सामूहिक विवाह में मैतुल मस्ताना ने अपने संगीत मंडली के साथ विवाह के पारंपरिक गीतों जैसे हल्दी गीत, कन्या निरीक्षण के समय गाए जाने वाले गीत व गाली आदि गाकर समारोह में चार चांद लगा दिया। इस मौके पर अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी बीएन मिश्र, डा. सुनीता पांडेय, डा. नीरेन पांडेय, प्रमोद, शैलेंद्र सिंह, मनोज गोंड, किशन कुशवाहा, मानस मिश्र, चंदन पांडेय, अजय सर्राफ, महेन्द्र यादव, रामविजय यादव, रोशन चौधरी, जावेद आलम, एमयू खां आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी तथा प्रमुख व्यवसायी विक्रम अग्रवाल ने किया।


उड़ान वेलफेयर ने गरीब बेटी की शादी में किया सहयोग
उड़ान वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने सोशल मीडिया पर अपील किया था कि एक गरीब निर्धन बेटी की शादी है। जिस परिवार की आर्थिक स्थिति अत्यंत कमजोर है। इनके आह्वान पर लोगों ने खुलकर सहयोग किया। गरीब बेटी के विवाह में लगने वाले समान के हर एक खर्च को सहयोग से पूर्ण किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई