सामूहिक विवाह : महराजगंज में 242 जोड़ों ने लिए फेरे

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के पनियरा में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम भव्य तरीके से सम्पन्न हुआ। इसमें जनपद के कुल 242 जोड़े एक-दूसरे के साथ परिणय सूत्र में बंधे। योजना के तहत पनियरा में स्थित एक डिग्री कालेज के प्रांगण में पनियरा, सदर, घुघली , मिठौरा, सिसवा व निचलौल ब्लॉक एवं नगर पालिका सदर, नगर पंचायत पनियरा,परतावल, सिसवा, निचलौल,चौक, घुघली के कुल 242 जोड़े लाभार्थियों का विवाह हुआ। वर-वधु को आशीर्वाद प्रदान करते हुए बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि कन्यादान सभी दानों में सर्वश्रेष्ठ दान है।

भाजपा सरकार गरीब मां-बाप की चिंता को दूर करते हुए सामूहिक विवाह करा रही है। विभागीय अधिकारी अधिक से अधिक संख्या में पात्रों को योजना से लाभान्वित करने का कार्य करें। पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि सामूहिक विवाह उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनुराग जैन, ब्लाक प्रमुख वेद प्रकाश शुक्ल, चेयरमैन उमेश चंद्र जायसवाल, रमेश यादव, विरेन्द्र सिंह, सतीश सिंह, जिला महामंत्री राजेश यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी विपिन यादव, बीडीओ अमरनाथ पाण्डेय, श्याम सुंदर तिवारी, शफी आलम, अख्तर, चंदन पाण्डेय, आनंद पाण्डेय, रामनयन चौरसिया, अखिलेश शाही, सहित तमाम अन्य लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें