नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर की लूटपाट: विरोध करने पर महिला को किया घायल, जांच में जुटी पुलिस

मल्हीपुर, श्रावस्ती। बीती रात नकाबपोश बदमाशों ने एक घर में घुसकर लूटपाट की और विरोध करने पर महिला को घायल कर दिया। मल्हीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत परसोहना गांव निवासी सलमान पुत्र यार मोहम्मद छह माह पहले मजदूरी करने सऊदी अरब गए थे, जबकि उनके दो भाई बाबा खान और चांद बाबू मुंबई में काम कर रहे हैं।

घर में उनकी पत्नी सजमतूल निशा अपने दो बच्चों जीशान (3) और सोनू (5) के साथ रह रही थीं। वहीं शुक्रवार देर रात चार अज्ञात नकाबपोश बदमाश गांव में घुसे। उन्होंने पहले घर का ताला तोड़ा और नकदी व कीमती सामान लूट लिया। इस दौरान बदमाशों ने सजमतूल निशा को बंदूक के कुंदे से धमकाया और उनके गहने (कान की बाली, मंगलसूत्र, बाला और पायल) छीन लिए।

बदमाशों ने महिला के सिर पर कुंदे से वार कर उन्हें घायल कर दिया। घटना के दौरान बदमाशों ने फायरिंग भी की और मौके से फरार हो गए। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हो गए और मल्हीपुर पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं घटना की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्राधिकारी भिनगा/जमुनहा संतोष कुमार और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन