भोपाल में कैफे पर नकाबपोशों का हमला, तलवार–डंडों से जमकर तोड़फोड़

भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बार फिर बदमाशाें के हाैसले कितने बुलंद हैं, इसका नजारा देखने को मिला। किस तरह बेखौफ बदमाशों द्वारा लोगों में दहशत फैलाने की कोशिश कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है। ताजा मामला मिसराेद थाना क्षेत्र का है। जहां मंगलवार रात एक कैफे में नकाबपोश बदमाशों के गिरोह ने जमकर तांडव किया। मुंह पर कपड़ा और गमछा बांधे 20 से 25 बदमाश तलवार, डंडे और रॉड लेकर कैफे में घुसे और जमकर तोड़फोड़ शुरू कर दी। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियाे भी सामने आया है। घटना के बाद कैफे मालिक ने शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक पुरानी रंजिश के चलते यह हमला हुआ प्रतीत होता है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से जल्द ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।

जानकारी के अनुसार, मिसरोद थाना क्षेत्र में स्थित हाल ही में खुला मैजिक स्पॉट कैफे में मंगलवार रात 20 से ज्यादा नकाबपोश बदमाशों ने तलवार-डंडों से जमकर तोड़फोड़ की थी। घटना दो मिनट से भी कम समय में अंजाम दी गई और सीसीटीवी फुटेज रातभर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहे। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि बदमाश काउंटर, शीशे, कुर्सी-टेबल, डिस्प्ले बोर्ड, कॉफी मशीन और अन्य सामान को निशाना बनाते रहे। तोड़फोड़ के साथ-साथ कैफे कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की गई। उस वक्त कैफे में मौजूद ग्राहक किसी तरह जान बचाकर भाग निकले। कैफे के मालिक सक्षम गिरि नेतुरंत मिसरोद थाने में हमले को लेकर शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने योगी, निखिल अभिषेक समेत कई अन्य आरोपियों को नामजद किया है। पुलिस ने इन सभी आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। हालांकि, अभी तक इस भीषण तोड़फोड़ और हमले के पीछे के सही कारण का कुछ पता नहीं लगा पाया है। पुलिस की शुरुआती जांच में इसे इलाके में दहशत फैलाने या रंजिश का मामला माना जा रहा है।

डीसीपी जोन-2 विवेक सिंह के अनुसार, प्राथमिक जांच में यह साफ दिख रहा है कि हमलावरों की मंशा लूटपाट नहीं थी। वे सीधे कैफे में घुसे, तोड़फोड़ की और भाग निकले। इससे पुलिस को रंजिश की आशंका लग रही है। उन्होंने कहा कि हमारा शुरुआती आकलन कहता है कि रंजिश जैसी स्थिति लग रही है। क्योंकि न लूट हुई, न कोई सामान छीना- सिर्फ तोड़फोड़ कर निकल गए। कैफे संचालक सक्षम गिरि रंजिश की कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे रहे, लेकिन उन्होंने एफआईआर में 2–3 नाम संदेही के तौर पर लिखाए हैं। विवेक सिंह ने बताया कि एफआईआर में जिन नामों का जिक्र था, उनमें से दो को राउंड अप कर लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है। हमने 2 संदेहियों को उठाया है।उनके बयान लिए जा रहे हैं। अभी वजह स्पष्ट नहीं है, रंजिश थी या कोई पुराना विवाद, इसकी पड़ताल की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें