प्रेमी के साथ लिव इन में रह रही विवाहिता ने की आत्महत्या, मची सनसनी

तमकुहीराज/कुशीनगर। तरयासुजान थाना क्षेत्र के खैरटिया गांव में अपने प्रेमी के साथ लिव इन में रह रही विवाहिता द्वारा फंदे से लटककर जान देने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। उल्लेखनीय है कि उक्त थाना क्षेत्र के खैरटिया गांव के टोला बेंगवा में राविवार को तड़के 21 वर्षीय विवाहिता किरण देवी का शव फंदे से लटका मिला।

घटना की सूचना पर पुलिस ने मृतका के पति व सास को हिरासत में ले लिया है। बता दें कि किरण देवी का विवाह ढाई साल पहले रामपुर बंगरा के गुड्डू प्रसाद से हुआ था। लेकिन शादी के महज सात दिन बाद किरण अपने प्रेमी विजय कांत भारती के साथ भाग गई थी। बाद में दोनों परिवारों की सहमति से वह अपने प्रेमी के घर रहने लगी। उनका एक साल का बेटा पीयूष भी है।

मृतका के प्रेमी विजय कांत ने बताया कि सुबह उसकी मां और पत्नी के बीच एक वर्षीय बेटे को लेकर विवाद हुआ था। विवाद के बाद किरण देवी ने अपने कमरे में खुद को बंद कर लिया और पंखे से दुपट्टे का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। जब घटना का पता चला तो उसे निजी चिकित्सक के पास ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उसे देखने से इनकार कर दिया,उसके बाद परिजन विवाहिता को सीएचसी तमकुहीराज ले गए। सीएचसी तमकुही के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उधर सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही मृतका के पति विजय कांत और उसकी मां श्रीमती देवी को हिरासत में ले लिया है। मृतका के पिता श्रीकिशुन प्रसाद ने अपनी बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में एसएचओ तरयासुजान राजप्रकाश सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें