
तरयासुजान, कुशीनगर। थाना क्षेत्र के गांव गड़हिया पाठक में गुरुवार की रात एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची तरयासुजान पुलिस शव को कब्जे में ले पीएम हेतु भेज दिया हैं।
जानकारी के अनुसार गांव गड़हिया पाठक में इब्बी उर्फ पूजा देवी पत्नी मुखी यादव उम्र लगभग 22 वर्ष की गुरुवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिसकी भनक जब आसपास के लोगों को लगी तो गांव में चर्चा का विषय बन गया। चर्चा की माने तो कुछ लोग शव को ठिकाने लगाने के प्रयास में थे। इसी बीच किसी ने घटना की जानकारी तरयासुजान पुलिस को दे दी, मौके पर पहुंची तरयासुजान पुलिस ने शव को कब्जे में ले पीएम हेतु भेज अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुई हैं।
गौरतलब हो कि इब्बी उर्फ पूजा देवी पुत्री अकलु यादव साकिन दनियाडी की शादी ढाई वर्ष पूर्व गडहियां पाठक निवासी मुखी यादव से हुई थी। घटना के बाद धूम धाम से होली त्योहार मनाने के तैयारियों में जुटे परिवार में मातम का माहौल है। गांव क्षेत्र में चल रही चर्चा और शव को ठिकाने लगाने का प्रयास मामले को संदिग्ध बना दिया है। मृतिका के पिता ने नम आंखों से आरोप लगाते हुए बताया कि मेरी बेटी का गला दबा कर हत्या की गयी है।
इस संदर्भ में थानाध्यक्ष तरयासुजान इंस्पेक्टर राजप्रकाश सिंह ने बताया महिला का शव प्राप्त हुआ है जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है पीड़ित पक्ष से अभी तहरीर प्राप्त नही हुई है। पुलिस मामले के पड़ताल कर रही है