झांसी में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत: बंद कमरे में मिला शव, लाश के पास विलखता रहा मासूम

[ फाइल फोटो ]

झांसी। गुरसरांय थाना क्षेत्र के मोहल्ला परकोटा में शनिवार सुबह एक 25 बर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान रिंकी सेन पत्नी दीपक सेन के रूप में हुई है।उसका पति पेट्रोल पंप पर ड्यूटी कर रहा था। रात में वह अपने डेढ़ साल के बच्चे को लेकर कमरे में सोने चली गई। सुबह बच्चे के रोने की आवाज सुनकर परिजनों ने उसकी लाश देखी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

बंद कमरे में मिली लाश, बच्चा रोता रहा –

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रिंकी सेन अपने डेढ़ बर्षीय बेटे धैर्य के साथ शुक्रवार देर रात अपने कमरे में सोने गई थी। उसका पति दीपक सेन, जो नगर के एक पेट्रोल पंप पर सेल्समैन का काम करता हैं, रात की ड्यूटी पर था। शनिवार सुबह करीब 7 बजे जब रिंकी का बेटा धैर्य जोर-जोर से रोने लगा, तो परिजनों ने दरवाजा खटखटाया। कई बार आवाज लगाने के बावजूद जब अंदर से कोई जवाब नहीं मिला, तो परिजनों ने दरवाजा तोड़ दिया। अंदर का दृश्य देखकर वे सन्न रह गए। रिंकी सेन मृत अवस्था में चारपाई के बगल में जमीन पर पड़ी थी, बगल में उसका बेटा विलख रहा था।

चिकित्सकों ने किया मृत घोषित –

घटना के बाद परिजनों ने तुरंत रिंकी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय ले जाया, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर रजनीश यादव ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई।

पुलिस ने शुरू की जांच –

गुरसरांय थाना प्रभारी वेद प्रकाश पांडे के अनुसार, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए झांसी भेज दिया। कहा कि शरीर पर चोटों के निशान भी नहीं थे, मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा।

मायका पक्ष ने जताई संदेह की आशंका –

मृतका के मायका पक्ष ने घटना पर संदेह जताते हुए जांच की मांग की है। हालांकि, अभी तक किसी भी पक्ष से औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और परिजनों से पूछताछ की जा रही है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा खुलासा –

फिलहाल, पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों का इंतजार कर रही है। रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि मृत्यु स्वाभाविक थी, आत्महत्या थी या किसी अन्य कारण से हुई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई