हाथरस में विवाहिता की संदिग्ध मौत, मायके पक्ष ने दहेज उत्पीड़न का लगाया आरोप

भास्कर ब्यूरो

Hathras : हाथरस के हाथरसगढ़ क्षेत्र अंतर्गत सियाराम कॉलोनी में एक विवाहिता द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।

जानकारी के अनुसार, कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र निवासी आबिद की शादी लगभग दो वर्ष पूर्व आगरा जनपद के पिनाहट कस्बा निवासी 25 वर्षीय अफसाना से हुई थी। आबिद फल बेचने का कार्य करता है। दंपति की कोई संतान नहीं थी। बताया गया कि अफसाना का शव घर के अंदर फंदे से लटका हुआ मिला।

घटना की जानकारी मिलते ही मृतका के मायके पक्ष के लोग हाथरस पहुंच गए। मृतका के भाई शाहिद ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही उसकी बहन को दहेज की मांग को लेकर ससुराल पक्ष द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था और कई बार उसके साथ मारपीट भी की गई थी। परिजनों का कहना है कि इसी मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना से परेशान होकर अफसाना ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया।

फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और प्राप्त तहरीर के आधार पर मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें