
बिलग्राम, हरदोई । कोतवाली क्षेत्र के सदरियापुर गांव निवासी आरती द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की दुखद घटना ने उसके पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है। बताया गया कि सोनू कुमार कुशवाहा से पांच साल पहले विवाहित आरती तीन बच्चों की मां थी।
उसके इस कदम के पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है, आरती की आत्महत्या की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस, नायब तहसीलदार मुकेश चौधरी और फोरेंसिक टीम के साथ मामले की जांच करने मौके पर पहुंची।
अधिकारियों ने घटनास्थल की गहन जांच की और आरती की असामयिक मौत के कारणों को समझने के लिए साक्ष्य एकत्र किए। आरती के परिवार के सदस्य इस दुख से टूट गए और यह समझ पाने में असमर्थ थे कि वह किस दर्द और पीड़ा से गुजर रही होगी।