कन्नौज में दहेज की भेंट चढ़ी विवाहिता : ससुरालियों ने खिलाया जहरीला पदार्थ, उपचार के दौरान तोड़ा दम

[ मृतक शालिनी की फाइल फोटो ]

  • गुरुवार की देर रात कोतवाली पहुंचे परिजनों ने कि मामले की शिकायत

गुरसहायगंज, कन्नौज। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तेरारागी सरैया मैं ससुराल वालों ने विवाहिता को दहेज की मांग को लेकर जहरीला पदार्थ खिला दिया जिसकी उपचार के दौरान पांचवें दिन मृत्यु हो गई। परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर मामले की शिकायत पुलिस से की।

कानपुर जनपद के कोतवाली बिल्हौर के गांव रसूलपुर निवासी रमेश विश्वकर्मा ने पुत्री शालिनी उम्र 25 वर्ष का विवाह करीब 14 महीने पहले गुरसहायगंज कोतवाली के गांव तेरारागी सरैया निवासी अनिरुद्ध के साथ किया था। विवाहिता के भाई शोभित का आरोप है की शादी के बाद दहेज की मांग को लेकर ससुराल वाले बहन को परेशान करते थे और अक्सर उसके साथ मारपीट करते थे।

दहेज की मांग को लेकर 12 अप्रैल को ससुराल वालों ने शालिनी को जहरीला पदार्थ खिला दिया जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। गुरसहायगंज के निजी नर्सिंग होम में उपचार के बाद कोई फायदा ना मिलने पर उसे कानपुर ले जाया गया जहां उसका उपचार चल रहा था और फायदा ना मिलने पर बुधवार की देर रात उसकी मृत्यु हो गई।

[ कोतवाली में मौजूद मृतक के परिजन ]

मृतक की मां कुंती देवी ने बताया कि मेरी पुत्री के साथ दहेज की मांग को लेकर अक्सर मारपीट की जाती थी और उसे जहरीला पदार्थ खिला दिया जिससे उसकी मृत्यु हो गई। गुरुवार की देर रात मृतक के परिजन शव को लेकर कोतवाली पहुंचे और कोतवाल आलोक दुबे से मामले की शिकायत की। पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर