
- प्रकरण माननीय न्यायालय में है विचाराधीन
बहराइच l थाना रिसिया क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत भैंसहा निवासी विवाहिता ने मौजूदा ग्राम प्रधान पर गंभीर आरोप लगाए हैं l 5 माह पूर्व का मामला अब तूल पकड़ रहा है, गांव निवासी राधा का कहना है कि एक रात प्रधान हमारे घर में घुस आए और मेरा हाथ पकड़ लिया मैने विरोध किया तो मुझे मारने की धमकी दी l
इसकी सूचना मैने थाना रिसिया में दी परंतु थाने से कार्यवाही न होने के कारण हमने अदालत का दरवाज़ा खटखटाया जो मामला अदालत में विचाराधीन है। इस पूरे प्रकरण को लेकर चौकी इंचार्ज कन्हैया दीक्षित का कहना है कि प्रकरण 5 माह पूर्व का है प्रकरण माननीय न्यायालय में विचाराधीन है। इस सम्बन्ध में पीड़िता की सास वा ससुर का कहना है कि मेरी पतोह ग्राम प्रधान पर झूठा आरोप लगा रही है। गांव के ही कुछ लोग मेरी बहू को बहला फुसला कर पुराने मामले को तूल पकड़ा रहे हैं।
वहीं गांव निवासी लगभग 10 लोगों ने और कहा कि मामला झूठा है बस ग्राम प्रधान को बदनाम किया जा रहा है जिसके साक्ष्य वीडियो के रूप में मौजूद है। ग्राम प्रधान का कहना है कि गांव के ही कुछ लोग मुझसे पैसा ऐंठना चाहते हैं। मेरी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। बता दें कि यह पूरा मामला जांच का विषय है जो कि माननीय न्यायालय में विचाराधीन है ।










