व्यापारियों के साथ कैबिनेट मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने की बैठक
Savita Nirwan
व्यापारियों को मनाने की कवायद जितेन्द्र सिंह वर्मा । लोनी । स्वर्ण समाज को नगर पालिका से अध्यक्ष पद का टिकट न मिलने से नाराज सवर्ण समाज को साधने के लिये भाजपा ने बैठक की जिसमें शहर के व्यापारियों और स्वर्ण समाज के स्थानीय नेताओं के अलावा टिकट के दावेदार प्रत्याशियों को आमंत्रित किया था । बैठक में प्रभारी मंत्री असीम अरुण ,जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल के अलावा विधायक नंदकिशोर गुर्जर और प्रत्याशी पुष्पा प्रधान शामिल हुए । इस दौरान पुष्पा प्रधान ने कहा कि वे लोनी में चहुंमुखी विकास कराएगी । ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष सतपाल प्रधान ने कहा कि नगर पालिका में पूर्व के जनप्रतिनिधियों ने बेतहाषा हाउस टैक्स बढ़ा कर आम जनता की कमर तोउ दी । चुनाव जीतने के बाद सबसे पहले हाउस टैक्स के मामले को सुलझाया जायेगा । कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि भाजपा हाइकमान ने पुष्पा प्रधान को टिकट दिया हें सभी कार्यकर्ताओं को तनमनधन से उन्हे जिताने का काम करे । जिलाध्यक्ष़् दिनेश सिंघल ने कहा कि सभी व्यापारियों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा । व्यापार मंडल के अध्यक्ष रतन सिंह भाटी ,अरविंद गोयल अग्रवाल सेवा समिति के विनोद अग्रवाल राजेश गर्ग अजय गर्ग अंजलि गर्ग सुधीर गुप्ता संदीप गुप्ता केके गर्ग विनोद गर्ग के अलावा लोनी क्षेत्र के स्वर्ण समाज और व्यापारियों ने भाजपा प्रत्याशी को समर्थन दिया । माना जा रहा कि भाजपा ने बैठक कर व्यापारियों वैश्य समाज की नाराजगी को दूर करने का प्रयास किया है। विधायक ने सपा पर साधा निशाना – विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि सपा सरकार में जनप्रतिनिधि के नाम पर गुंडों माफियाओं को टिकट दिया जाता रहा अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या का आरोप भी विधायक ने सपा पर लगाया । विधायक का यह बयान सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। विधायक ने कहा कि भाजपा ने लोनी में सामान्य कार्यकर्ता को टिकट दिया हैं जो कि कपड़े की दुकान से अपनी आजीविका चलाता हे। योगी सरकार सरकार गुंडों और भ्रष्टाचारियों को मिट्टी में मिलाने का काम कर रही है।