नगर पंचायत लखना बोर्ड की बैठक में कई अहम प्रस्ताव पारित

भास्कर समाचार सेवा
बकेवर/इटावा। नगर पंचायत लखना की मासिक बोर्ड की बैठक पंचायत सभागार में सम्पन्न हुई जिसमें समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव नेता जी को दो मिनट का मौन रखकर श्रृदांजलि दी गयी। इसके बाद बोर्ड बैठक में कई अहम प्रस्ताव पारित किये गये। वहीं नगर की चरमराई प्रकाश व्यवस्था पर उपस्थित सभी सभासदों ने सुद्रढ कराने की बात की।
बोर्ड बैठक की अध्यक्षता डा. समीर प्रकाश त्रिपाठी ने की। जिसमें सर्वसम्मत से कालिका मुहाल में बने नवनिर्मित नये गेस्ट हाउस को बार्षिक किराये पर दिये जाने का प्रस्ताव पारित किया गया। इसके अलाबा सब्जी मंडी के बाहर प्रथम तल पर बनी नवनिर्मित दुकानों की नीलामी लागात धनाशि पर कराने का प्रस्ताव पारित किया गया। वहीं बाईपास तिराहे से पुराने नहर पुल तक डाली गयी पेयजल आपूर्ति पाइप लाइन पूर्ण न होने पर उसका भुगतान रोके जाने का प्रस्ताव पारित किया गया। इसके अलाबा मुहाल खेड़ा पर 20 फुट पाइप लाइन बाबू खां ने मकान से बहीद खां के मकान तक बिछाये जाने का प्रस्ताव पारित किया गया। वहीं महेश्वरी मुहाल में गोबिंद चौबे के मकान के पास सड़क निर्माण कराने पर प्रस्ताव पारित किया गया। वहीं मुहाल मुहाल खेडा में रामशंकर तिबारी के घर के पास सड़क निर्माण कराये जाने प्रस्ताव सर्वसम्मत से पारित किया गया। इसके अलाबा नगर की चरमराई रोशनी की व्यवस्था को सुद्रढ कराने की बात सभी सभासदों ने चेयरमैन व ईओ से कही। जिस पर दीपावली तक सुद्रढ कराने का आश्वासन ईओ द्वारा दिया गया। वहीं बोर्ड बैठक में उपस्थित सभासद शिवकुमार सिंह चौहान,सुनील चक,दिनेश यादव,प्रदीप प्रधान,मंजू देबी,रेखा देबी,आफताब अहमद,धर्मेन्द्र चक,सूरज बाथम,नीता दुबे,संतोष पोरबाल,रेखा कुशवाहा उपस्थित रही। इसके अलाबा ईओ सुनील कुमार सिंह,अवर अभियन्ता राजेश दीक्षित,लिपिक रोहित सिंह,उपेन्द्र सिंह,गौरब यादव,विनोद सिंह,दीपक दुबे,अर्पित सोनी,दया शंकर,रामबाबू,अनिल शुक्ला सहित अन्य सफाई नायक रवि कुमार उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें