लखनऊ में कई होटलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, ईमेल के जरिए…

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कई प्रतिष्ठित होटलों को बम से उड़ाने की धमकी रविवार की मिली है। इसके बाद लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस सक्रिय हो गई। पुलिस ने कई होटलों में सघन चेकिंग शुरू कर दी है।

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि धमकी ईमेल के जरिए एक होटल को मिली है। इसमें फार्च्यून होटल, लेमन ट्री, दयाल गेटवे सहित शहर के तमाम होटल शामिल हैं। सूचना पाकर पुलिस सक्रिय हो गई है।

राणा प्रताप मार्ग स्थित होटल फार्च्यून पहुंचकर यहां के मैनेजर से पुलिस ने जानकारी ली है। इसके अलावा कई होटलों में बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड के साथ पुलिस छानबीन में जुटी है।

उल्लेखनीय है कि लखनऊ एयरपोर्ट सहित कई हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी कुछ ही दिन पहले मिली थी। अब होटलों को उड़ाने की धमकी मिलने पर अन्य जांच एजेंसियां भी सक्रिय हो गई हैं। हालांकि पुलिस के अधिकारी इस पर अभी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल