मंशा देवी भगदड़ : मौत का आंकड़ा 9 पहुंचा, एम्स में महिला ने तोड़ा दम

हरिद्वार। मंशा देवी मंदिर मार्ग पर तीन दिन पहले हुई भगदड़ की घटना अब और भी दर्दनाक हो गई है। इस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर नौ हो चुकी है। ताज़ा जानकारी के अनुसार, ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती एक घायल महिला ने बुधवार सुबह दम तोड़ दिया। मृतका की पहचान फूलमती (55 वर्ष) निवासी बाराबंकी (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है।

ज्ञात हो कि रविवार सुबह हरिद्वार के प्रमुख धार्मिक स्थल मंशा देवी मंदिर के मार्ग पर अत्यधिक भीड़ के कारण भगदड़ मच गई थी। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में आठ श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि करीब 29 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। इनमें से कई को हरिद्वार और ऋषिकेश के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया था।

प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को सरकारी मुआवजा देने की घोषणा की है। वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना को बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि सुरक्षा इंतजामों में भारी चूक हुई थी। मंशा देवी मंदिर की ओर जाने वाले रास्ते पर श्रद्धालुओं की संख्या अनुमान से कहीं अधिक थी, जिससे अव्यवस्था फैल गई।

चश्मदीदों के अनुसार, भगदड़ उस वक्त शुरू हुई जब एक कमजोर रेलिंग टूट गई और कुछ श्रद्धालु फिसल गए। इसके बाद अफरातफरी मच गई और लोग एक-दूसरे पर गिरते चले गए।

हालांकि स्थानीय प्रशासन का कहना है कि भीड़ नियंत्रण के लिए पुलिस बल और वालंटियर तैनात किए गए थे, लेकिन कड़ी धूप और गर्मी के चलते लोगों की धैर्य क्षमता कम हो गई, जिससे भगदड़ की स्थिति बनी।

हरिद्वार जिला प्रशासन और उत्तराखंड पुलिस द्वारा मामले की समीक्षा बैठकें जारी हैं। साथ ही आने वाले श्रावण मास और अन्य धार्मिक मेलों के लिए भीड़ प्रबंधन को लेकर नई रणनीति पर काम किया जा रहा है।

श्रद्धालुओं से अपील की जा रही है कि वे भीड़भाड़ वाले इलाकों में संयम और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

ये भी पढ़े – नकली दवाइयों का नेटवर्क ध्वस्त, STF की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल