मनसा देवी हादसा : सीढ़ी मार्ग पूरी तरह बंद, सुरक्षा के लिए तैनात हुई पुलिस

हरिद्वार : मनसा देवी मंदिर जाने वाले सीढ़ी मार्ग को भगदड़ की घटना के बाद पूरी तरह बंद कर दिया गया है। सुरक्षा के मद्देनज़र इस रास्ते पर अब पुलिस का कड़ा पहरा लगा हुआ है। श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुंचने के लिए अब वैकल्पिक पैदल मार्ग या रोपवे का उपयोग करना पड़ रहा है। जिस स्थान पर हादसा हुआ था, वहां अब सन्नाटा पसरा है।

रविवार को मंदिर के ठीक नीचे सीढ़ी मार्ग पर मची भगदड़ में आठ श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी, जबकि 30 लोग घायल हुए थे, जिनमें से छह की हालत गंभीर बताई जा रही है। इसके बाद सोमवार को प्रशासन ने सीढ़ी मार्ग को ऊपर से पूरी तरह बंद कर दिया। पुलिसकर्मी तैनात कर श्रद्धालुओं को इसी मार्ग से जाने से रोका जा रहा है और उन्हें दूसरे सुरक्षित रास्ते से भेजा जा रहा है।

हादसे वाली जगह के समीप स्थित मंदिर परिसर की दुकानों को सोमवार सुबह खोल दिया गया था, लेकिन जब इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी दुकानें बंद करवा दीं। दिनभर दुकानें बंद रहीं, हालांकि कुछ दुकानदार तिरपाल से दुकान ढककर अंदर बैठे दिखाई दिए।

मनसा देवी मंदिर तक जाने के लिए अब भी ब्रह्मपुरी की ओर से आने वाला पैदल मार्ग और रोपवे मार्ग चालू हैं। सीढ़ी वाला मार्ग, जहां हादसा हुआ था, फिलहाल पूरी तरह सील कर दिया गया है।

ये भी पढ़े – Uttarakhand Panchayat Chunav : दूसरे चरण में वोटिंग ने पकड़ी रफ्तार, 70% मतदान दर्ज

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल