
उत्तर पूर्वी दिल्ली : भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने सावन माह में कांवड़ यात्रा के दौरान क्षेत्र के विभिन्न कांवड़ सेवा शिविरों का दौरा कर शिवभक्तों के दर्शन किए। सांसद ने भजनपुरा, वजीराबाद रोड स्थित क्षत्रिय शिव कांवड़ सेवा शिविर, मोती महल नंद नगरी स्थित रामेश्वर कांवड़ सेवा समिति, विजय पार्क की आदर्श कांवड़ सेवा समिति, जीटी रोड श्यामलाल कॉलेज के पास ओम शिव कांवड़ सेवा समिति और न्यू सीलमपुर के मुरलीधर कबर पार्क में लगे शिविरों का दौरा किया।
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने प्रत्येक शिविर में सेवा कार्यों में लगे समिति पदाधिकारियों और शिवभक्तों से आत्मीय संवाद किया और अपने प्रसिद्ध भजनों से भक्ति का ऐसा माहौल बना दिया कि शिविर में मौजूद श्रद्धालु झूमने पर मजबूर हो गए।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष डॉ. यू.के. चौधरी, मास्टर विनोद कुमार, मुकेश गोयल, वीरेंद्र खंडेलवाल सहित भाजपा के अनेक पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
शिविरों में उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि सावन माह में जब शिवभक्तों का भगवा कारवां दिल्ली की ओर बढ़ता है, तो पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठता है। भोलेनाथ की कृपा से जहां शिवभक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं, वहीं सेवा में लगे लोगों को भी पुण्य की प्राप्ति होती है।
उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली सरकार की व्यवस्थाएं इस बार सुचारु और श्रद्धा भाव से युक्त हैं, जो अपने आप में सराहनीय है। मैं कामना करता हूं कि भगवान भोलेनाथ दिल्लीवासियों को कल्याण, समृद्धि और नकारात्मक सोच रखने वालों को सद्बुद्धि प्रदान करें। ऐसे शिवभक्तों के दर्शन कर स्वयं को सौभाग्यशाली मानता हूं।
सांसद तिवारी का यह दौरा न केवल शिवभक्तों के लिए विशेष रहा, बल्कि दिल्ली में आस्था, सेवा और समर्पण का संदेश भी देकर गया।
आपको बता दें कि हरिद्वार से जल लेकर कांवड़ियों का लौटना जारी है। हजारों की संख्या में कांवड़िए अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे हैं।
ये भी पढ़ें:
दिल्ली : मामूली विवाद में चाकू घोंपकर हत्या, तीन नाबालिग आरोपी गिरफ्तार
https://bhaskardigital.com/delhi-murder-by-stabbing/
राजधानी दिल्ली में सफाई व्यवस्था चरमराई,लोगों में बढ़ रही है आक्रोश
https://bhaskardigital.com/collapsed-in-the-capital-delhi/