पंचतत्व में विलीन हुए मनोज कुमार, राजकीय सम्मान के साथ किये गए विदा

दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का शुक्रवार को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में निधन हो गया था। उनका अंतिम संस्कार आज शनिवार, 5 अप्रैल को विलेपार्ले श्मशान घाट पर राजकीय सम्मान के साथ किया गया। 87 वर्ष की आयु में दुनिया को अलविदा कहने वाले इस महान अभिनेता को आखिरी विदाई देने के लिए फिल्मी जगत के सितारे और उनके सैकड़ों प्रशंसक उमड़ पड़े।

मनोज कुमार को उनके राष्ट्रीय योगदान के लिए हमेशा याद किया जाएगा, और उन्हें सम्मान देते हुए राष्ट्रीय ध्वज में लपेटा गया। उनके अंतिम संस्कार में इक्कीस तोपों की सलामी दी गई। उनके परिवार और रिश्तेदारों के अलावा कई प्रमुख फिल्मी हस्तियाँ जैसे अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, सलीम खान, अरबाज खान, प्रेम चोपड़ा, धर्मेन्द्र, हेमा मालिनी, सलमान खान, शाहरुख खान, अक्षय कुमार, और कंगना रनौत भी श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे।

मनोज कुमार को ‘भारत कुमार’ के नाम से भी जाना जाता है, और उन्होंने देशभक्ति पर आधारित फिल्मों में अपने अभिनय से भारतीय सिनेमा में अपनी अनमोल छाप छोड़ी। फिल्में जैसे उपकार, शहीद, पूरब और पश्चिम, और रोटी, कपड़ा और मकान ने उन्हें जनता के दिलों में विशेष स्थान दिलाया। उनकी फिल्मों ने उभरते हुए भारत की सशक्त और प्रेरणादायक कहानियों को पर्दे पर जीवंत किया।

उनकी यादें हमेशा हमारे दिलों में बनी रहेंगी, और उनके योगदान को भारतीय सिनेमा में कभी नहीं भुलाया जा सकेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर