मन की बात में पीएम मोदी का बड़ा एलान, 8 मार्च को महिलाएं संभालेंगी ‘उनका’ सोशल मीडिया अकाउंट्स

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में घोषणा की कि इस अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च) पर उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स को कुछ प्रेरणादायक महिलाएं संभालेंगी। यह कदम महिलाओं के योगदान को सम्मानित करने के उद्देश्य से उठाया गया है, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने वाली महिलाएं शामिल होंगी।

पीएम मोदी ने रविवार को अपने संबोधन में बताया कि इस खास दिन उनके सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स, जैसे कि एक्स और इंस्टाग्राम, को महिलाएं एक दिन के लिए संभालेंगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह पहल महिलाओं की शक्ति और उनके योगदान को सम्मानित करने के लिए की जा रही है। महिलाओं के कार्य और अनुभवों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर साझा किया जाएगा।

पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘हमारे समाज में महिलाओं का योगदान हर क्षेत्र में देखने को मिलता है, चाहे वह विज्ञान, खेल, कला, या सामाजिक क्षेत्र हो। इस बार महिला दिवस पर मैं कुछ ऐसी महिलाओं को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स का जिम्मा दूंगा, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में विशिष्ट कार्य किए हैं। वे 8 मार्च को अपने अनुभव, चुनौतियां और सफलता की कहानी साझा करेंगी।’

उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी महिला को इस अवसर का हिस्सा बनना है, तो वे NamoApp पर बने विशेष फोरम के माध्यम से आवेदन कर सकती हैं और अपने अनुभवों को साझा कर सकती हैं।

प्रधानमंत्री ने अंत में कहा, ‘आइए, इस महिला दिवस पर हम सभी मिलकर नारी-शक्ति का सम्मान करें और उसे सलाम करें।’



खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन