विद्या का मंदिर बना मधुशाला : जाम छलकाते प्रवक्ता और लिपिक का वीडियो वायरल, अभिभावकों में आक्रोश

पनियरा, महराजगंज । स्थानीय नगर पंचायत में स्थित राजकीय इंटर कॉलेज पनियरा से जुड़ा एक शर्मनाक मामला सामने आया है जिसने शिक्षा जगत को झकझोर कर रख दिया है। विद्यालय के प्रवक्ता (नागरिक शास्त्र) राजेश कुमार और लिपिक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों कालेज के कार्यालय में बैठकर शराब का सेवन करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो ठंड के मौसम का बताया जा रहा है, जिसमें प्रवक्ता राजेश कुमार मफलर बांधे हुए दिख रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेश कुमार वर्ष 2021 से राजकीय इंटर कॉलेज पनियरा में प्रवक्ता के पद पर कार्यरत हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। स्थानीय नागरिकों से लेकर छात्रों के अभिभावकों तक, हर कोई इस घटना की निंदा कर रहे हैं

नगरवासियों का कहना है कि जिस स्थान को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है, वहां यदि शिक्षक और कर्मचारी शराब पीते नजर आएंगे, तो यह बच्चों के भविष्य के लिए अत्यंत घातक है। इस घटना ने विद्यालय की गरिमा को गहरी ठेस पहुंचाई है।

अभिभावकों में भी इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है। एक अभिभावक ने कहा, “हम अपने बच्चों को शिक्षित करने के लिए स्कूल भेजते हैं, न कि उन्हें ऐसे बुरे उदाहरण देखने को मिलें। अगर शिक्षक ही इस तरह का व्यवहार करेंगे तो फिर बच्चों को क्या सीख मिलेगी ?”

स्थानीय नागरिकों ने जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग से मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी प्रवक्ता और लिपिक के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि विद्यालय की पवित्रता और छात्रों का विश्वास दोनों बनाए रखा जा सके।

इस संबंध में पूछे जाने पर जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि इस मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई किया जाएगा ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर