मंडी: सराज में हो रही बर्फबारी, बर्फबारी से सड़कें हुई अवरुद्ध

सराज में दो दिन से रुक-रुक कर हो रही बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मंगलवार को भी सराज में बर्फबारी का दौर जारी रहा। शिकारी देवी में लगभग 30 सेंटीमीटर जबकि तुंगासीगढ़ और शैटाधार में 20 से 25 सेंटीमीटर तक बर्फबारी होने की सूचना है।

बर्फबारी से उपमंडल के अधिकांश संपर्क मार्ग अवरुद्ध हैं। इससे गाड़ागुशैण, छतरी, चेत, कुलथनी, कलहणी और शिवा कुठेड़ का संपर्क उपमंडल मुख्यालय से कट गया है।

सराज की 25 पंचायतों की लगभग 35 हजार की आबादी को पेयजल आपूर्ति करने वाली छड़ी खड्ड-शैटाधार उठाऊ पेयजल योजना की मेन राइजिंग पाइप घाटगलू-थनूटा में टूट गई है। इससे शैटाधार में बने 15 लाख लीटर की क्षमता वाले स्टोर टैंक तक पानी लिफ्ट नहीं हो पा रहा है। जलशक्ति विभाग पाइपों को जोड़ने में जुट गया है।

स्टोर टैंक में सोमवार सुबह तक पांच लाख लीटर पानी बचा था, जो लगातार घटता जा रहा है। इससे 25 पंचायतों में पेयजल संकट गहरा सकता है। जलशक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता संदीपकांत शर्मा ने बताया कि प्रभावित पंचायतों में पुरानी पेयजल योजनाओं से पानी की आपूर्ति की जा रही है। घाटगलू-थनूटा में क्षतिग्रस्त पाइप को जोड़ने का काम युद्धस्तर पर जारी है। जमे हुए पाइप खोले जा रहे हैं। एक-दो दिनों के भीतर राइजिंग पाइप को ठीक कर दिया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई