
गर्मियों के मौसम से निपटने के लिए जल शक्ति विभाग ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। विभाग द्वारा पानी के टैंकों की सफाई, क्लोरीन डालने और पेयजल पाइपों की मरम्मत का काम किया जा रहा है। इस दौरान मंडी-सुंदरनगर बाईपास पर बन रही वेंडर मार्केट के निर्माण कार्य से पहले पेयजल पाइपों को शिफ्ट किया जा रहा है, ताकि गर्मियों में शहरवासियों को पानी की आपूर्ति में कोई परेशानी न हो।
रविवार से जल शक्ति विभाग द्वारा पेयजल पाइप बदलने और मरम्मत का काम शुरू होगा, जिसे सोमवार शाम तक पूरा करने की योजना है। इसके चलते रविवार शाम और सोमवार को दिनभर मंडी शहर के आधे हिस्से और आसपास के गांवों में पेयजल आपूर्ति प्रभावित रहेगी। प्रभावित क्षेत्रों में मेन बाजार मंडी, बंगला मोहल्ला, भगवाहन मोहल्ला, उपायुक्त कार्यालय, रविनगर, सन्यारड़ी, थनेहड़ा मोहल्ला, टारना रोड, मंगवाई, बाड़ी, मट, गणपति रोड, अस्पताल रोड, पैलेस-एक, जेल रोड, पंजेठी, तल्याहड़, ब्राधीवीर, चडयारा, रानीबाई, गेहरा, चांबी, जोला, पधियू, कैहनवाल रोड और आसपास के इलाके शामिल हैं।
विभाग ने यह भी निर्देश दिए हैं कि गर्मियों के मौसम में सभी सरकारी और निजी संस्थान अपने पानी की टंकियों की सफाई सुनिश्चित करें, ताकि डायरिया जैसी बीमारियों से बचा जा सके। साथ ही, विभाग ने चेतावनी दी है कि गर्मियों में जो लोग टुल्लू पंप का उपयोग करेंगे या जिनकी पानी की टंकी ओवरफ्लो होगी, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।