Mandi : चौहार घाटी में भारी बारिश से तबाही, सैकड़ों बीघा फसल बही

मंडी : पधर उपमंडल के दुर्गम चौहारघाटी क्षेत्र में सोमवार रात और मंगलवार सुबह हुई मूसलाधार बारिश से भारी नुकसान हुआ। घाटी की दो पंचायतें – शिल्हबुधाणी और तरस्वाण – सबसे ज्यादा प्रभावित रही हैं।

बुनियादी ढांचे और फसल को भारी नुकसान
तेज बहाव में 6 फीट चौड़ा पुल, एक वाहन, एक दुकान और सैकड़ों बीघा फसल बह गई। अनुमान है कि किसानों और बागवानों को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। राहत की बात यह रही कि इस आपदा में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।

लोगों ने सुरक्षित स्थानों पर ली शरण
ग्राम पंचायत शिल्हबुधाणी के प्रधान प्रेम सिंह और तरस्वाण के प्रधान जय सिंह ने बताया कि सभी नाले उफान पर थे। स्थिति बिगड़ने पर ग्रामीण सुरक्षित स्थानों पर जाकर अपनी जान बचाने में सफल रहे।

प्रशासन सक्रिय, स्कूलों में अवकाश
मौके का जायजा लेने के लिए एसडीएम पधर सुरजीत सिंह, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ भगत राम यादव और राजस्व विभाग की टीमें मौके पर रवाना हो गई हैं। एहतियातन क्षेत्र के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें