
Mandi Cloudburst Video : शनिवार रात को बादल फटने से मंडी जिले के नगवाई से औट तक के क्षेत्र तबाही की चपेट में आ गए। अचानक आए पानी और मलबे ने लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। घरों, दुकानों और खेतों में मलबा भर गया है। कई परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है। प्रशासन ने प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है।
टकोली फोरलेन पर मलबा आने से मार्ग बाधित
टकोली क्षेत्र में कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर नाले से अचानक पानी और मलबा सड़क पर आ गया। देखते ही देखते मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया। देर रात से लेकर सुबह तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं, और सैकड़ों यात्री फंसे रहे। पुलिस और एनएचएआई की टीम ने रातभर जेसीबी लगाकर मलबा हटाने का प्रयास किया।
सब्जी मंडी टकोली में मलबा घुसने से कारोबार ठप
मंडी की मुख्य सब्जी मंडी टकोली में भी मलबा घुस जाने से व्यापार प्रभावित हुआ है। सब्जियों और फलों की हजारों पेटियां खराब हो गई हैं। व्यापारियों का कहना है कि उनका लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। किसानों ने भी बताया कि उन्होंने बड़ी मेहनत से खेतों से सब्जियां मंडी तक पहुंचाई थीं, लेकिन मलबा और गाद में सब खराब हो गए हैं।
शालानाल में बादल फटने से कंपनी की कॉलोनी क्षतिग्रस्त
शालानाल नाले में बादल फटने से एफकान कंपनी का ऑफिस और कॉलोनी की सुरक्षा दीवार टूट गई। तेज पानी और मलबा सीधे भवनों से टकराया। कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई। गनीमत यह रही कि समय रहते लोग बाहर निकल गए, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। आसपास के कई घरों में भी मलबा और पानी घुस गया, जिससे लोग बेघर हो गए।
पराशर क्षेत्र का बागी नाला उफान पर
पराशर क्षेत्र का प्रसिद्ध बागी नाला भी भारी वर्षा से उफान पर आ गया। तेज बहाव के कारण कई संपर्क मार्ग बंद हो गए हैं। ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है। खेतों में खड़ी फसलें बह गई हैं और बाग-बगीचे भी नुकसान हुए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इस बार वर्षा ने दशकों पुरानी तबाही का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
नगवाई से औट तक सभी नाले उफान पर
बादल फटने के कारण नगवाई से औट तक लगभग सभी छोटे-बड़े नाले उफान पर आ गए हैं। सड़कों पर पानी और गाद भर जाने से आवाजाही में कठिनाई हो रही है। घरों में पानी घुसने से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है। प्रशासन ने चेतावनी जारी कर लोगों से नदियों और नालों के पास जाने से बचने की अपील की है।
दवाडा में वाहन की टक्कर से युवक की मौत
इसी बीच, दवाडा क्षेत्र में एक वाहन की टक्कर से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्रशासन ने दी चेतावनी, राहत कार्य जारी
प्रशासन और आपदा प्रबंधन दल प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य में लगे हुए हैं। फंसे हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। उपायुक्त मंडी ने कहा कि आपदा प्रभावित परिवारों की सूची बनाई जा रही है और उन्हें तुरंत राहत सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही, सभी से सतर्क रहने और किसी भी आपदा की स्थिति में तुरंत प्रशासन को सूचित करने की अपील की गई है।
यह भी पढ़े : Kathua Cloudbrust : जम्मू में फिर आसमानी ताबही! किश्तवाड़ के बाद कठुआ में फटा बादल, 4 की मौत व 6 घायल