मंडी: 35 हजार मजदूरों की रोकी सहायता राशि, श्रमिक कल्याण बोर्ड का करेंगे घेराव

मंडी: आज सीटू मनरेगा एवं भवन निर्माण मजदूर यूनियन मंडी कमेटी की बैठक कॉमरेड तारा चंद भवन में मंगलवार को जिला अध्यक्ष गुरदास वर्मा की अध्यक्षता में हुई. बता दें कि गुरदास वर्मा ने कहा है कि श्रमिक कल्याण बोर्ड की ओर से पिछले एक साल से जिले के 35 हजार मजदूरों की करोड़ों रुपये की सहायता राशि रोकी गई है। और अब ई-केवाईसी की शर्त लगा कर उसमें और अड़चनें डाल दी गई है , कहा कि कोविड काल और उसके बाद दो साल मनरेगा मजदूरों को बोर्ड की सदस्यता से बाहर करने के चलते अधिकांश पंजीकृत मजदूरों के कार्ड नवीनीकरण नहीं हो पाए हैं। उनके लाभ भी रोक दिए। निर्णय लिया कि मजदूर जनवरी के तीसरे सप्ताह श्रमिक कल्याण बोर्ड कार्यालय शिमला का घेराव करेंगे

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई