
मंडी, हिमाचल प्रदेश। रविवार तड़के सुबह एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है, जब दिल्ली से कसोल जा रही एक लग्जरी टूरिस्ट बस कीरतपुर -मनाली फोरलेन पर चार मील के पास पहाड़ी से टकराकर पलट गई। इस दर्दनाक घटना में बस में सवार 38 लोगों में से 31 घायल हो गए हैं, जिनमें दो लोगों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, हादसा सुबह लगभग 4:00 बजे हुआ। बस में चालक और परिचालक सहित कुल 38 लोग सवार थे। टूरिस्ट बस पर्यटकों को लेकर कुल्लू-मनाली क्षेत्र की ओर जा रही थी।
इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल दो यात्रियों को बेहतर उपचार के लिए नेरचौक मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। इसके अलावा, छह अन्य यात्रियों को भी गंभीर चोटें आई हैं, जबकि बाकी यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं और उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।