
हरियाणा, जुलाना। जींद जिले के दी जिंद सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक में शुक्रवार को एक हैरान कर देने वाली घटना हुई। बैंक में तैनात सुरक्षा गार्ड परमेंद्र ने उस समय राइफल तान दी जब बैंक मैनेजर उमेद ने उसे समय पर ड्यूटी पर आने के लिए कहा। इस घटना के दौरान गार्ड ने मैनेजर को थप्पड़ भी मारा और गन तानकर धमकी दी।
यह घटना जुलाना के अनाज मंडी स्थित इस बैंक में हुई, जब मैनेजर ने कर्मचारियों की हाजिरी की जांच की। बताया जा रहा है कि मैनेजर ने गार्ड परमेंद्र से कहा कि उसे सुबह पौने 10 बजे से शाम सवा 5 बजे तक ड्यूटी करनी है। गार्ड ने इस निर्देश को अस्वीकार कर दिया और कहा कि यह उसका तय समय नहीं है।
मैनेजर ने गार्ड को लिखित में ड्यूटी टाइम दिखाते हुए कहा कि उसे इसी समय के अनुसार ड्यूटी करनी पड़ेगी। इसके बाद, गार्ड परमेंद्र ने गुस्से में आकर मैनेजर को थप्पड़ मारा, फिर धक्के मारते हुए उसकी राइफल तान दी। उस समय बैंक में मौजूद स्टाफ ने तुरंत स्थिति को संभाला और गार्ड को पकड़कर वहां से दूर किया। रिपोर्ट के अनुसार, यदि स्टाफ ने नहीं रोका होता तो स्थिति और भी भयावह हो सकती थी।
यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें स्पष्ट देखा जा सकता है कि कैसे गार्ड ने मैनेजर पर हमला किया और उसकी राइफल तानी।
पुलिस ने इस शिकायत के आधार पर सिक्योरिटी गार्ड परमेंद्र के खिलाफ आर्म्स एक्ट और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। जुलाना थाना पुलिस ने गार्ड के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
बैंक मैनेजर उमेद ने कहा कि वह पहले छुट्टी पर थे, और जब वह वापस आए तो उन्होंने कर्मचारियों की हाजिरी जांची। उन्होंने बताया कि उनके पास सभी कर्मचारियों की हाजिरी नहीं थी, इसलिए उन्होंने गार्ड से ड्यूटी के समय का पालन करने को कहा।
यह भी पढ़े : Uttarakhand News: कैंची धाम के पास नैनीताल में गहरी खाई में गिरी कार, 3 की मौत, 1 घायल













