बहराइच में मारा गया आदमखोर भेड़िया, 37 दिन में 6 लोगों की ले चुका था जान

Behraich : बहराइच के कैसरगंज क्षेत्र में वन विभाग ने एक आदमखोर भेड़िये को मारा है, जिसने करीब सवा महीने में छह लोगों की जान ले ली थी। ड्रोन कैमरे की मदद से उसकी पहचान के बाद, घेराबंदी कर उसे गोली मार दी गई। इस कार्रवाई से ग्रामीणों में राहत की सांस है। मारे गए भेड़िये का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि एक अन्य घायल भेड़िये की तलाश जारी है।

कैसरगंज के मंझारा तौकली के भिरगुपुरवा गांव में बुधवार रात थर्मल ड्रोन कैमरे से भेड़िये की उपस्थिति का पता चला। इसके बाद डीएफओ गाजीपुर अजीत प्रताप और डीएफओ बहराइच राम सिंह यादव के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू किया।

रैपिड एक्शन के दौरान, भेड़िये को घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन वह हमलावर हो गया। इसके बाद विभाग के शूटरों ने गोली चलाई, जिसमें भेड़िया मार गिराया गया।

यह भेड़िया मंझारा तौकली के भिरगू पुरवा गांव में लगभग सवा महीने से आतंक मचा रहा था। इसके हमलों में चार मासूम बच्चों और बुजुर्ग दंपत्ति की जान जा चुकी है, जबकि दर्जनों लोग घायल हुए हैं। लोगों में भय और दहशत का माहौल व्याप्त था।

जानकारी के अनुसार, भेड़िया लगातार हमले कर रहा था, जिससे लोग अपने घरों के बाहर निकलने से डरने लगे थे। वन विभाग ने कई प्रयास किए, लेकिन सफलता नहीं मिली। अंततः, बहराइच वन विभाग की टीम ने आज सुबह लगभग चार बजे उसे मार गिराया, इस कार्रवाई का नेतृत्व पूर्व डीएफओ अजीत सिंह ने किया।

यह भी पढ़े : मैं मोदी से प्यार करता हूं! फिर की डोनल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफ, कहा- ‘वह महान व्यक्ति..’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें