
कसया/कुशीनगर। नगर पालिका परिषद कुशीनगर के वार्ड नं 3संत गाडगे नगर (सपहा नौकाटोला) में खरदर पुल के समीप मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। बुधवार के सुबह कसया थाना क्षेत्र के खरदर पुल के समीप राहगीरों को झाड़ियों में रोती नवजात कि आवाज सुनाई दी।
नजदीक जाने पर देखा कि एक दो चार दिन की बच्ची जमीन पर अकेले पड़ी रो रही है । कुछ ही देर मे आस-पास के ग्रामीण भी इकठ्ठे हो गये बगल कि ही एक महिला ने नवजात बच्ची को वस्त्र पहनाया और अपने घर ले गई इस बात कि सूचना किसी ने 112 नम्बर पुलिस को दे दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात को अपने संरक्षण मे लेकर चाइल्ड हेल्फ लाइन कुशीनगर को फोन कर बुलाया। नवजात को चाइल्ड केयर को सौप दिया। चाइल्ड हेल्फ लाइन केयर के सुपरवाइजर मोहन गुप्ता व केश वर्कर सुनीता पाण्डेय ने नवजात को सीएचसी कसया ले जाकर स्वास्थ्य परीक्षण कराया।
नवजात स्वास्थ थी टीम नवजात को अपने साथ ले गई।इस दौरान हेड कांस्टेबल रणजीत सिंह,डायल 112 के सिपाही अशोक चौधरी, सभासद सूर्यनाथ यादव समेत ग्रामीण मौजूद रहे।