वक्फ संशोधन अधिनियम पर ममता बनर्जी का बयान : बोली ‘संपत्ति छीनने का अधिकार नहीं’

कोलकाता : वक्फ संशोधन अधिनियम देश में लागू हो चुका है। इस अधिनियम के विरोध में पश्चिम बंगाल के जंगीपुर में हिंसा भी हुई। इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस वक्फ कानून पर बयान दिया।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि हमारी संपत्ति छीनने का अधिकार किसी के पास नहीं है। जैसे मुझे भी दूसरों की संपत्ति लेने का कोई अधिकार नहीं। उन्होंने कहा कि जब तक दीदी है, आपकी संपत्ति पूरी तरह सुरक्षित है।

ममता बनर्जी का यह बयान ऐसे समय पर आया है, जब नए वक्फ कानून को लेकर राज्य में हिंसा हुई है। मुख्यमंत्री ममता ने लोगों से संयम बनाए रखने और किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की। उन्होंने कहा कि आजकल सोशल मीडिया पर बहुत सारी झूठी खबरें फैल रही हैं लेकिन हम हर खबर की सत्यता की जांच कर ही आप तक सही जानकारी पहुंचाते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर