
नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से माफी की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम ने राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम’ के रचनाकार बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय के लिए ‘बंकिम दा’ शब्द का प्रयोग कर उनका अपमान किया है।
कूच बिहार में रैली के दौरान ममता बनर्जी ने कहा कि “जब देश आजाद हुआ तब प्रधानमंत्री का जन्म भी नहीं हुआ था, लेकिन वे बंगाल के सबसे बड़े सांस्कृतिक प्रतीक को इतने साधारण तरीके से संबोधित कर रहे हैं। यह हमारे सम्मान का सवाल है, प्रधानमंत्री देश से माफी मांगें।”
विवाद की शुरुआत कैसे हुई?
यह विवाद सोमवार को लोकसभा में ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूरे होने पर हुई चर्चा के दौरान शुरू हुआ।
टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने प्रधानमंत्री द्वारा ‘दा’ कहने पर आपत्ति जताते हुए उनसे ‘बंकिम बाबू’ कहने का आग्रह किया।
पीएम मोदी ने तुरंत सुधार करते हुए कहा—
“मैं बंकिम बाबू कहूंगा… धन्यवाद, मैं आपकी भावनाओं का सम्मान करता हूँ।”
इसके बाद उन्होंने हल्के अंदाज में रॉय से पूछा—
“क्या मैं आपको अब दादा कह सकता हूँ?”
भाजपा पर सियासी वार
ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि भाजपा अगर बंगाल में सत्ता में आई तो राज्य की संस्कृति, भाषा और विरासत को नुकसान पहुँचेगा।
उन्होंने दावा किया कि एसआईआर प्रक्रिया पूरी होते ही अंतिम मतदाता सूची जारी की जाएगी और तुरंत विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी जाएगी, ताकि कोई अदालत में चुनौती न दे सके।















