ममता बनर्जी ने भाजपा पर वक्फ विधेयक के जरिए देश को बांटने का लगाया आरोप

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार वक्फ (संशोधन) विधेयक के जरिए देश को बांटने की कोशिश कर रही है। उन्होंने ऐलान किया कि अगर मौजूदा सरकार सत्ता से हटती है और नई सरकार बनती है, तो इस कानून को खत्म करने के लिए संशोधन लाया जाएगा।

ममता बनर्जी ने राज्य सचिवालय में संवाददाताओं से कहा, “जब मौजूदा सरकार सत्ता से बाहर होगी और नई सरकार बनेगी, तो हम इस वक्फ विधेयक को निरस्त करने के लिए संशोधन लाएंगे। भाजपा ने इसे सिर्फ देश को बांटने के लिए पारित किया है।”

उल्लेखनीय है कि बुधवार को लोकसभा में 12 घंटे की मैराथन बहस के बाद वक्फ (संशोधन) विधेयक पारित कर दिया गया। विधेयक पर मत विभाजन के बाद 288 सांसदों ने इसके पक्ष और 232 सांसदों ने इसके विरोध में मतदान किया। यह विधेयक गुरुवार को राज्यसभा में पेश किया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर