मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा- ‘नेशनल हेराल्ड परेशान करने के लिए, इस्तीफा दें पीएम मोदी’

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ‘नेशनल हेराल्ड’ मामले में गांधी परिवार का बचाव करते हुए कहा कि यह मामला सिर्फ उन्हें परेशान करने के लिए है। खरगे ने आरोप लगाया कि सरकार राजनीतिक बदले की भावना से इस केस को आगे बढ़ा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस मामले में कोई FIR दर्ज नहीं है और आरोपों का कोई आधार नहीं है। खरगे ने कहा, ‘यह सिर्फ गांधी परिवार को परेशान करने के लिए है।’

उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में अदालत ने मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की अभियोजन शिकायत पर संज्ञान लेने से इनकार किया है, क्योंकि FIR के अभाव में कार्रवाई वैध नहीं मानी गई। अदालत ने कहा कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सैम पित्रोदा, सुमन दुबे, यंग इंडियन, डॉटैक्स मर्चेंडाइज प्राइवेट लिमिटेड और अन्य के खिलाफ ED की शिकायत, भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा दायर एक निजी शिकायत और 2014 में पारित समन आदेश पर आधारित है, न कि किसी FIR पर। इसने स्पष्ट किया कि ऐसी शिकायत PMLA के तहत FIR की वैधानिक आवश्यकता की जगह नहीं ले सकती।

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने भी प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि केंद्र सरकार विपक्ष के नेताओं को निशाना बनाने के लिए ED का दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पिछले सात सालों से इस तरह की कार्रवाई का सामना कर रही है और पार्टी के वरिष्ठ नेता इन मुद्दों का सामना कर रहे हैं। वेणुगोपाल ने आरोप लगाया कि जनता में बदला लेने की राजनीति पूरी तरह से बेनकाब हो चुकी है और कांग्रेस पूरे भारत में अपनी जीत का दम भरती है।

वहीं, वरिष्ठ वकील और कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि इन आरोपों में कोई आधार नहीं है और यह राजनीतिक दबाव का परिणाम है। उन्होंने बताया कि 2021 से 2025 के बीच ED ने कई बार पूछताछ की, जिसमें खरगे और राहुल गांधी से लंबी पूछताछ भी शामिल है। सिंघवी ने कहा कि इन पूछताछ की खबरें अखबारों के पहले पन्नों पर छपी हैं, लेकिन इस पूरे मामले में कानून का सम्मान किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि यह एनएच मामले का केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग का उदाहरण है, जिसमें बिना किसी मजबूत आधार के आरोप लगाए गए।

यह भी पढ़े : झारखंड में हाथियों ने ढाया कहर! महिलाओं समेत पांच लोगों को उतारा मौत के घाट

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें