
पुलिस रात्रि गश्त की खुली पोल, दरिंदा सुनसान रास्तों से होते हुए गया था
थाना प्रभारी आलमबाग समेत सात पुलिसकर्मी निलम्बित
सीसीटीवी कैमरों की मदद से कातिल तक पहुंचने में जुटी कमिश्नरेट पुलिस
लखनऊ। हेलो भाभी ऑटो वाला पता नहीं कहां ले जा रहा है। कुछ समझ नहीं आ रहा, पूछने पर बता रहा की मेट्रो का काम चल रहा इसलिए घुमा कर चल रहा हूं, भाभी भैया से बात करा दो, मुझे बचा ले… ये उस महिला की बेबसी और आखिरी बोल है, जिसे दरिंदा तीस किलोमीटर दूर मलिहाबाद अगवा कर ले गया। रास्ते में पांच थाने और कई चौकियां पड़ी लेकिन पुलिस नहीं दिखी। दरिंदा सुनसान रास्ते में पड़ने वाले आम के बाग में ले जाकर महिला के साथ रेप, लूटपाट और हत्या कर मौके से फरार हो गया। क्या था पूरा मामला बताते चलें कि जनपद अयोध्या की रहने वाली 35 वर्षीय महिला रविवार को बनारस एक प्राइवेट कंपनी में इंटरव्यू देने गई थी। जहां सोमवार को सहेली के घर रुकी और मंगलवार को वापस घर जाने के लिए अयोध्या के लिए बस लेने पहुंची लेकिन नहीं मिली तो लखनऊ डिपो की बस से आलमबाग बस अड्डे पहुंची जहां से अपनी भाभी के घर चिनहट जाने के लिए ऑटो में सवार हुई लेकिन चालक उसे अगवा कर मलिहाबाद ले गया जहां आम के बाग में उसके साथ रेप किया और लूटपाट के बाद गला दबाकर मार डाला। जब तक पुलिस कुछ कर पाती महिला की लाश बुधवार सुबह आम के बाग में पड़ी मिली।
पल पल की लोकेशन दे रही थी मृतका भाभी को
जानकारी के अनुसार मृतका ने मंगलवार शाम करीब पांच बजे के आसपास भाभी को फोन कर कहां कि अयोध्या की बस नहीं मिली। लखनऊ आ रही हूं, जहां से घर चली जाउंगी, फिर रात सात बजे दोबारा फोन कर कहां भाभी लखनऊ की बस पकड़ ली देर रात तक पहुंच जाउंगी। रात करीब साढ़े नौ बजे तीसरी बार फोन भाभी बस सुल्तानपुर पहुंची ढाबे पर रुकी भाभी का जवाब कमता बस अड्डे पर उतर जाना, रात 12 बजें चौथी कॉल भाभी हम लखनऊ पहुंच गए, बस कमता की तरफ नहीं जाएगी। पांचवी कॉल रात करीब डेढ़ बजे आलमबाग बस अड्डे पर उतर गई हूं, अंधे घंटे में पहुंच जाउंगी। फिर जब भाई ने फोन पर बात की और ऑटो चालक से कहां की तो उसने वहीं मेट्रो वाली बात कहीं जिसके बाद करीब ढाई बजे के आसपास अपनी बहन से लोकेशन मांगी तो मलिहाबाद के नया खेड़ा गांव की दिखी इतने में मृतका ने भाभी से कहां कुछ गड़बड़ भैया को फोन और चीखते हुए मुझे बचा लो बोली।
पुलिस कमिश्नर ने थाना प्रभारी आलमबाग समेत सात को किया निलम्बित
गुरुवार हत्याकांड मामले में पुलिस कमिश्नर ने शुरुआती जांच पड़ताल में लापरवाही होने पर थाना प्रभारी आलमबाग समेत सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। आरोपी की तलाश में क्राइम ब्रांच समेत कमिश्नरेट के तमाम जोन की पुलिस लगी हुई जिसका नतीजा जल्द देखने को मिल सकता है।
कई सीसीटीवी कैमरों में नजर आया कातिल ऑटो चालक
पुलिस के अनुसार आने जाने वाले रास्तों में कई जगह ऑटो नजर आया जिसके आधार पर धर पकड़ जारी है। वहीं पोस्टमार्टम के शव परिजनों को सौप दिया गया वहीं पीएम रिपोर्ट में रेप की पुष्टि हुई है।
मृतका के भाई ने बताया की जब फोन कट गया तो मैंने कई बार मिलाया फिर 112 पर अगवा होने की खबर दी जिसके बाद आलमबाग पुलिस ने सम्पर्क किया और हम लोग बस अड्डे पहुंचे जहां से फिर खोजबीन शुरू हुई लेकिन कुछ घंटे बाद मलिहाबाद में लाश मिलने की खबर आई जब मौके पर पहुंचे तो बहन के कपड़े फटे थे चेहरे पर चोट के निशान थे। कान की बाली गले की चेन समेत मोबाइल गायब था।
अन्य साथियों के शामिल होने की भी बात आ रही सामने
ऑटो पर नंबर प्लेट नहीं थी वहीं कातिल के अन्य साथी साथ में होने की आशंका जताई जा रही। बहरहाल पुलिस की तमाम टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।