मलयालम अभिनेता विष्णु प्रसाद का निधन, लीवर की बीमारी से थे पीड़ित

मुंबई। मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता विष्णु प्रसाद का निधन हो गया। वह गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। विष्णु के निधन की जानकारी अभिनेता किशोर सत्या ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से दी।

किशोर ने फेसबुक पोस्ट के जरिए लिखा, “प्रिय सभी, एक बेहद दुखद समाचार… विष्णु प्रसाद अब हमारे बीच नहीं रहे। वह बीते कुछ समय से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे।” उन्होंने आगे लिखा, “ईश्वर उनके परिवार को इस असामयिक क्षति को सहने की शक्ति दे। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं।” विष्णु प्रसाद के निधन से फिल्म जगत में शोक की लहर है और उनके प्रशंसक उन्हें नम आंखों से याद कर रहे हैं।

अभिनेता विष्णु प्रसाद लीवर से जुड़ी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे और पिछले कुछ दिनों से उनकी हालत बेहद नाज़ुक बनी हुई थी। रिपोर्ट के मुताबिक उनके परिवार ने लीवर ट्रांसप्लांट कराने की तैयारी शुरू कर दी थी। इस प्रक्रिया में उनकी बेटी ने भावुक पहल करते हुए स्वयं डोनर बनने की पेशकश की थी। हालांकि, इस जीवनरक्षक सर्जरी के लिए जरूरी आर्थिक संसाधन जुटाने में परिवार को काफी संघर्ष करना पड़ा। समय पर इलाज न मिल पाने के कारण अभिनेता की हालत और बिगड़ती चली गई, और आखिरकार उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।

विष्णु प्रसाद मलयालम फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री के एक जाना-पहचाना नाम थे। अपने प्रभावशाली अभिनय से उन्होंने न सिर्फ सिनेमा बल्कि छोटे पर्दे पर भी एक खास जगह बनाई थी। उन्होंने ‘थोंडिमुथलम ड्रिक्साक्षियम’ और ‘नाइजीरिया से सूडानी’ जैसी चर्चित फिल्मों में बेहतरीन अभिनय किया, जिसने उन्हें दर्शकों और समीक्षकों दोनों के बीच लोकप्रियता दिलाई। इसके अलावा वह ‘काशी’, ‘काई एथम दूरेथु’, ‘रनवे’, ‘मम्बाझकालम’, ‘लॉयन’, ‘बेन जॉनसन’, ‘लोकनाथन आईएएस’, ‘पाठका’ और ‘मराठा नाडु’ जैसी फिल्मों का भी हिस्सा रहे हैं। उनकी अदायगी में सहजता और गहराई थी, जिसने उन्हें इंडस्ट्री में एक भरोसेमंद कलाकार बना दिया था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे