
Mumbai : बॉलीवुड की स्टाइल आइकन मलाइका अरोड़ा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। लेकिन इस बार वजह कोई टीवी शो, फिटनेस वीडियो या फैशन वॉक नहीं, बल्कि एक वायरल वीडियो है जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। शनिवार रात मुंबई के MMRDA ग्राउंड्स में आयोजित मशहूर ग्रैमी अवॉर्ड विजेता सिंगर एन्क्रिक इग्लेसियस (Enrique Iglesias) के कॉन्सर्ट में मलाइका को एक ‘मिस्ट्री मैन’ के साथ देखा गया।
वायरल हुआ वीडियो
कॉन्सर्ट से सामने आए एक वीडियो में मलाइका किसी अनजान शख्स के साथ डांस करतीं और बातचीत करतीं नजर आ रही हैं। यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आया, इंस्टाग्राम और रेडिट पर फैंस के बीच चर्चा शुरू हो गई “क्या मलाइका अरोड़ा को फिर से प्यार हो गया है?”
कई यूजर्स का दावा है कि अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के बाद मलाइका किसी नए रिश्ते में हैं। हालांकि, कुछ यूजर्स का कहना है कि यह व्यक्ति उनका मैनेजर हो सकता है।
मलाइका का ग्लैमरस लुक
कॉन्सर्ट में मलाइका हमेशा की तरह बेहद ग्लैमरस अंदाज में नजर आईं। उन्होंने व्हाइट फिटेड टैंक टॉप और ब्राउन ट्राउज़र्स के साथ एक स्लीक व्हाइट बेल्ट कैरी की थी। साथ में गोल्डन बैंगल्स, डेलिकेट गोल्ड चेन, और मिनिमल मेकअप के साथ खुले हुए ऑबर्न हेयर्स ने उनके लुक को और निखार दिया।
मलाइका ऑडियंस में खड़ी होकर एन्क्रिक के हिट सॉन्ग्स पर झूमतीं, तालियां बजातीं और स्टेज की ओर फ्लाइंग किस करती दिखीं।
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं
वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स ने तरह-तरह के कमेंट्स किए।
एक यूजर ने लिखा, “लगता है मलाइका को नया प्यार मिल गया है… इस बार उनकी चॉइस काफी बेहतर लग रही है।”
दूसरे यूजर ने लिखा, “फेक न्यूज! वो शख्स उनका मैनेजर है, डेटिंग की कोई बात नहीं।”
वहीं, कुछ लोगों ने मलाइका की उम्र पर तंज कसने की कोशिश की, जिस पर फैंस ने करारा जवाब दिया। एक कमेंट में लिखा गया
“52 की उम्र में अगर कोई महिला किसी के साथ दिख जाए तो समाज को तकलीफ होती है, लेकिन यही काम अगर कोई पुरुष करे तो उसे ‘यंग एट हार्ट’ कहा जाता है ये दोहरा मापदंड कब खत्म होगा?”
अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के बाद
बता दें कि मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के रिश्ते को लेकर लंबे समय तक चर्चाएं रहीं, लेकिन बीते महीनों में दोनों के बीच दूरी की खबरें आईं। दोनों ने सार्वजनिक तौर पर कभी कुछ नहीं कहा, पर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो करने के बाद ब्रेकअप की खबरों ने जोर पकड़ा।
अब कॉन्सर्ट में दिखे इस नए वीडियो ने फैंस की उत्सुकता और बढ़ा दी है। क्या मलाइका की जिंदगी में फिर से किसी खास की एंट्री हुई है? या यह सिर्फ एक गलतफहमी है? फिलहाल, इस सवाल का जवाब समय ही बताएगा।
कॉन्सर्ट में मलाइका अरोड़ा की एक ‘मिस्ट्री मैन’ संग वायरल हुई वीडियो ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। जहां कुछ लोग इसे नया रिश्ता मान रहे हैं, वहीं कई यूजर्स का कहना है कि वह उनका मैनेजर है। चर्चाओं के बीच मलाइका ने एक बार फिर साबित किया है कि उम्र सिर्फ एक नंबर है और आत्मविश्वास ही असली खूबसूरती है।















